जेडीयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरी पार्टी का नरेंद्र मोदी के साथ नहीं, बीजेपी के साथ समझौता है और यह समझौता सिद्दांतों पर आधारित है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि वह सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 2002 में हुए दंगों को हम नहीं भूले हैं. अगर उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बर्खास्त कर देते, तो आज भी एनडीए की सरकार होती.