पुणे के पास एक झील में नाव डूबने से दो नौजवानों की मौत हो गई. दोनों भाई बहन थे और बोटिंग का लुत्फ़ उठाने पानशेत झील गए थे. हादसे के बाद झील पर मौजूद सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.