करोड़ों दिलों की धड़कन फिल्म स्टार रेखा अब सांसद बनेंगी. गृहमंत्रालय ने रेखा को राज्यसभा में भेजने की सिफारिश की है और राष्ट्रपति ने उस सिफारिश पर मुहर लगा दी है. 14 साल की उम्र में सावन भादो फिल्म से रुपहले पर्दे आने और लोगों के दिलों में समा जाने वाली रेखा की कहानी का एक लंबा सिलसिला है. रेखा का फिल्मों में आने से लेकर सांसद बनने तक का सफर काफी रोचक है.