पंजाब के मुक्तसर में महिला शिक्षक को थप्पड़ मारने वाले सरपंच की गिरफ्तारी तो हुई, लेकिन फौरन जमानत भी मिल गई. आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद इस घटना की पूरे देश में निंदा हुई. महिला शिक्षक वरिंदर कौर को दौला गांव के सरपंच बलजिंदर सिंह ने तब थप्पड़ मारे थे, जब वह सुखबीर सिंह बादल की पत्नी सांसद हरसिमरत कौर के सामने अपनी मांगें रखने गई थी.