पीएम की कुर्सी पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी. आपको ये बात अटपटी लग सकती है लेकिन ऐसा हुआ आज यूपीए की बैठक में. कैबिनेट बैठक के बाद यूपीए के दलों की एक बैठक हुई जिसमें सोनिया और पीएम भी शामिल हुए थे. बैठक शुरु होने से पहले ही कुर्सियों को लेकर गलतफहमी हुई यूपीए अध्य़क्ष और प्रधानमंत्री के बीच. प्रधानमंत्री सोनिया गांधी की कुर्सी पर बैठ गए औऱ सोनिया प्रधानमंत्री की कुर्सी पर.