गांधी खानदान के वारिस वरुण अपनी दुल्हनिया दिल्ली ले आए. इसके 37 साल पहले गांधी परिवार में बहू आई थी. सास की दी हुई सिल्क की गुलाबी साड़ी पहन कर. वक्त के साथ जिम्मेदारी बदली. गांधी परिवार की छोटी बहू- मेनका गांधी सास बनीं और अपनी बहू को तिलक-आरती करके उसी साड़ी में अपने घर ले आईं, जो मेनका को अपनी सास से तोहफे में मिली थी.