केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णायक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को हुई बैठक में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के पार्टी उम्मीदवार के चयन के लिए अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया. कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के पार्टी उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया गया