कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एफडीआई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार को लताड़ लगाई है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि बीते दिनों में भाजपा ने सिर्फ वादे किए हैं, पर सच तो ये है कि हालिया दिनों में हिमाचल में बेरोजगारी बढ़ी है.