देश सबसे बड़े सियासी संकट की तरफ बढ़ रहा है. संसद की कार्यवाही लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रही है. पक्ष और विपक्ष के बीच संवाद की कोई सूरत बनती नहीं दिख रही. इस संकट के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच उस वक्त दीवार और लंबी हो गई जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से बैकफुट पर रहने के बजाय हमलावर रुख अख्तियार करने की अपील कर डाली.