सूरज से आ रही खतरे की आहट की. सूरज का मिज़ाज एक बार फिर बिगड़ा-बिगड़ा सा नजर आर हा है. सूरज की सतह पर 24 घंटे में दो बार तूफान आ चुका है. इस तूफान ने धरती के चुंबकिय क्षेत्र में भी उथल पुथल मचाई है. वैज्ञानिकों में डर समाया है कि कहीं ये किसी बड़े खतरे की आहट ना हो.