बैंगलोर के करीब येलाहांका एयर फोर्स बेस पर हो रहे एशिया के इस सबसे बड़े एय़र शो में 60 देशों के लड़ाकू विमान, मालवाहक विमान और असैनिक विमान अपना जलवा बिखेर रहे हैं. रक्षामंत्री एके एंटनी ने इस एयर शो 2011 का उद्घाटन किया. इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भी मौजूद थे.