अब तक आप पांच सौ औऱ हजार रुपये के नोटों को ही लेने से पहले परखते थे. अब सौ औऱ पचास के नोटों पर भी रखिएगा नजर, क्योंकि नकली नोटों के माफिया अब छोटे नोटों को भी बनाने लगे हैं निशाना. वाराणसी में एसटीएफ ने जाली नोटों के एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.