अमरनाथ यात्रा मार्ग पर दूर-दूर तक जहां भी नजर जाती है, बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. अमरनाथ यात्रा मार्ग की ये हालत तब है जबकि 25 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में महज दो हफ्ते का वक्त रह गया. ऐसे में प्रशासन के लिए इस बार अमरनाथ यात्रा की तैयारी पूरी करना चुनौती बन गया है.