मुंबई के पास समंदर में एक व्यापारी जहाज़ डूब गया. जहाज़ पर सवार सभी 30 लोगों को बचा लिया गया. इसे बचाने के लिए भारतीय कोस्ट गार्ड ने डोर्नियर एयरक्राफ़्ट और समुद्र प्रहरी जुटे थे. ये जहाज़ इंडोनेशिया से चला था और गुजरात जा रहा था. बताया जा रहा है कि जहाज़ में सुराख होने की वजह से ये मुश्किल में फंस गया. जहाज़ पर कोयला लदा हुआ था.