देशभर में मंगलवार को श्रमिक संगठनों की 24 घंटे की हड़ताल के कारण देश की परिवहन, बैंकिंग और डाक व्यवस्था प्रभावित हो रही है. केंद्र सरकार का हड़ताल को टालने का प्रयास सोमवार को भी असफल रहा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बड़े श्रमिक संगठनों और 5000 अन्य संगठनों से हड़ताल वापस लेने की अपील की थी, लेकिन संगठनों ने यह कहकर हड़ताल वापस लेने से इंकार कर दिया था कि यह अपील हड़ताल से सिर्फ 48 घंटे पहले की गई.