राजस्थान कॉलेज ऑफ इनजीनियरिंग फोर वुमन की एक छात्रा की मौत हो गई है. छात्रा के पिता का आरोप है कि रैगिंग ने उनकी 19 साल की बेटी सौम्या सिंह की जान ले ली. सौम्य़ा के पिता मिथिलेश सिंह का कहना है कि उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर बताया था कि उसे कॉलेज की सीनियर स्टूडेंट्स लगातार परेशान कर रही हैं. उससे चौथे माले की रेलिंग पर चलने को कहा जा रहा है और उसे ऊंचाई से डर लगता है.