पच्चीस साल पहले दामन पर जो दाग लगे थे वो धुल गए हैं. पच्चीस साल से दिल पर जो बोझ था वह हल्का हो गया है. जी हां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उस शख्स ने उन्हें बेदाग बताया है जिसे बोफोर्स स्कैंडल का ब्हिसिल ब्लोअर कहा जाता है.