अब तक आम जनता पेट्रोल और हरी सब्जी की कीमतों मे लगी आग का रोना रो रही थी. लेकिन अब महंगाई का नया हमला हुआ है. इस बार महंगाई का अटैक चीनी पर हुआ है. पिछले तीन हफ्तों में चीनी की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. चीनी के भाव में छह रुपये तक का इजाफा हुआ है.