इस जज्बे को सलाम, ऐ मुंबई तेरे हौसले को सलाम. सलाम उन लाखों लोगों की हिम्मत को जो गुरुवार सुबह से मुंबई की सड़कों, गली कूचों में बेखौफ घूम रहे हैं, अपने काम में जुट गए हैं और दहशतगर्दों को दे रहे हैं करारा जवाब. बुधवार शाम मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में 18 लोगों ने जान गंवाई और सौ से ज्यादा लोग घायल हुए लेकिन सुबह होते ही मुंबई फिर उठ खड़ी हुई औऱ कह रही है आतंक से हारेगी नहीं ये मुंबई.