एक ओर बीजेपी, केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों के पैंतरे से निपटने के रास्ते तलाश रही है तो दूसरी ओर एनडीए में शामिल अकाली दल खुदरा बाज़ार में विदेशी निवेश के मुद्दे पर नर्म पड़ता नज़र आ रहा है. पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि उनके राज्य में एफडीआई लागू हो सकता है. हालांकि, इसके लिए सुखबीर ने कुछ शर्तें रखी हैं.