आसमान में खूबसूरत रोशनियां हमें लुभाती जरूर हैं. लेकिन ऐसी रोशनियां वैज्ञानिकों को डराने भी लगती हैं. नॉर्वे और आइसलैंड के आसमान पर आजकल ऐसे ही रंगीन नजारे हैं और वैज्ञानिक कहते हैं कि सूरज पर हुआ है महाविस्फोट, जिससे धरती पर हो सकता है खतरा.