रॉकेट तैयार है अंतरिक्ष की उड़ान भरने को. कल्पना की उड़ान को सुनीता के पंख लग गए हैं. दुनिया भर की निगाहें लगी हैं कजाकिस्तान पर, जहां से सुनीता विलियम्स रविवार को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी. रविवार सुबह जब दुनिया आंखें खोल रही होगी तो सुनीता विलियम्स लाखों मील की उड़ान भर चुकी होंगी.