भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अपनी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर निकल चुकी हैं. कज़ाख़िस्तान के बेकानूर कॉस्मोड्रोम से रूस का अंतरिक्ष यान सोयुज सुनीता और उनकी टीम को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचाएगा. इस सफ़र पर सुनीता विलियम्स के साथ रूस के यूरी मलेंशेंको और जापान के अकीहीको होशिदे भी जा रहे हैं.