दुनिया का सुपर पावर अमेरिका आज सुपर स्टॉर्म की वो कहर झेल रहा है, जिसका असर लंबे वक्त तक दिखाई पड़ेगा. अमेरिका के पूर्वी राज्यों में एक चक्रवाती तूफान ने ऐसा घमासान मचाया है कि सरकार तक को सांप सूंघ गया. वाकई उस सैंडी नामक उस विनाशकारी तूफान से हिल गया है सुपर पावर.