scorecardresearch
 
Advertisement

सूरत में धरती से निकला सैलाब!

सूरत में धरती से निकला सैलाब!

क्या आपने कभी बिना बारिश के कुओं को भरते देखा है. क्या आपने कभी बिना मोटर के बोरिंग से पानी का फव्वारा फूटते देखा है. यकीनन आपका जवाब ना में होगा लेकिन सूरत जिले से 30-35 गावों में पिछले कई दिनों से ऐसा ही हो रहा है. लोग दहशत में है और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. क्या है ये पूरा माजरा आइए देखते हैं.

Advertisement
Advertisement