ख़ौफ में करोड़पति. ये सुनकर आप भी हैरत में पड़ गए होंगे. हम आपको बता दें कि ये वही सुशील कुमार हैं जिन्होंने केबीसी 5 में 5 करोड़ रुपए जीते थे. इस वक्त सुशील की हालत ये है कि वो घर से बाहर निकलने में भी डरते हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा ख़ौफ है जिसने सुशील के दिल में इतनी दहशत भर दी है. सुशील के साथ सबकुछ अजीबो-ग़रीब ही हो रहा है.