कोयला घोटाले को लेकर 'मजाक' करने वाले गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर भी कोयला घोटाले की आंच पड़ने लगी है. अंग्रेजी अखबार 'मेल टुडे' ने खुलासा किया है कि शिंदे ने उड़ीसा की एक निजी कंपनी को कोयला खदान दिलाने के लिए पीएम से शिफारिश की थी.