ट्वीटर को लेकर शशि थरुर की यूपीए सरकार से छुट्टी हो गयी और इसी ट्वीटर के फेर में बीजेपी में घमासान मचा है. सीवीसी मसले पर प्रधानमंत्री को सुषमा स्वराज की ट्वीटर पर दी गयी क्लीन चीट पार्टी को हजम नहीं हुई. आलम ये कि सुषमा जेटली विवाद में गडकरी को भी कूदना पड़ा.