scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में चटकी 'चुटकी'बाजी की सियासत

यूपी में चटकी 'चुटकी'बाजी की सियासत

चुनाव का घमासान भी अजीब होता है, मंच पर चढ़े नेता की हर हरकत के मायने निकाले जाते हैं. चुनावी मशरूफियत में अगर मां-बेटी कई दिन बाद ऐन जनता के सामने मिल जाएं तो उनका आमना-सामना भी विपक्ष के लिए मौका बन जाता है. एक जनसभा में प्रियंका ने अपनी मां सोनिया गांधी के गाल में स्नेह से चुटकी ली और बीजेपी अब इसे मुद्दा बना कांग्रेस के चुनाव प्रचार पर चुटकी ले रही है.

Advertisement
Advertisement