scorecardresearch
 
Advertisement

नित्‍यानंद की 'नई लीला' में दिखीं अभिनेत्री रंजीता

नित्‍यानंद की 'नई लीला' में दिखीं अभिनेत्री रंजीता

सेक्स स्कैंडल वाले स्वामी नित्यानंद तो आपको याद ही होंगे. दरअसल आरोपों से घिरने और जमानत मिलने के अरसे बाद नित्यानंद फिर से दिखाई पड़े हैं और अबकि एक नई लीला के साथ दिखाई पड़े हैं. स्वामी नित्यानंद ने बैंगलोर के अपने आश्रम में सैकड़ों शिष्यों को इकट्टा किया. मौका था गुरु पूर्णिमा का, जहां गुरुजी शिष्यों को कुंडलिनी जगाने की विद्या सिखा रहे थे.

Advertisement
Advertisement