योगगुरु बाबा रामदेव ने अब भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना समर्थन बदल लिया है. पहले वो अन्ना के साथ हुआ करते थे. अब वो अन्ना से दूर हैं, लेकिन श्रीश्री रविशंकर को समर्थन जरूर करेंगे. रामदेव मुजफ्फरनगर में थे और वहीं से उन्होंने ये बातें कही हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ देश भर के आध्यात्मिक गुरुओं का आह्वान किया है और कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू होने वाली मुहिम से ही देश की किस्मत का फैसला होगा.