खुलासों के दौर में सुब्रमण्यम स्वामी ने सबसे बड़ा धमाका कर दिया. राहुल पर करोड़ों की बेनामी संपत्ति होने का आरोप स्वामी ने मढ़ा. नेहरु के बनाए ट्रस्ट को निजी संपत्ति बनाने का आरोप लगाते हुए स्वामी ने ये भी खुलासा किया कि यंग इंडिया कंपनी में सोनिया और राहुल के 76 फीसदी शेयर हैं, जिसकी जानकारी चुनावी हलफनामे में छुपाई गई. सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल और सोनिया गांधी को सवालों के कटघरे में क्या खड़ा किया, बीजेपी की बांछे खिल गई. बीजेपी ने स्वामी के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.