यूपी के सहारनपुर में इन दिनों मीठे पानी वाले नीम के पेड़ की ही चर्चा है. यहां के रामपुर कस्बे में इन दिनों बाहर से भारी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं और हर कोई मीठे पानी वाले नीम पेड़ का पता पूछ रहा है. आलम ये है कि पेड़ के पास लोगों का जमघट लगा है. हर कोई इस पेड़ के मीठे पानी को पीना चाहता है.