मुबंई में रफ्तार का जूनून एक बार फिर दो बाइक सवारों की मौत का कारण बना. सोमवार रात यहां के बांद्रा रिकल्मेशन इलाके में तेज गति से आ रही एक बाइक का संतुलन अचानक बिगड़ा जिससे उसपर सवार दो युवक रिकल्मेशन ब्रिज से नीचे आ गिरे. पीछे बैठा सूफिया अंसारी नाम के शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.