ममता के सभी 6 मंत्री इस्तीफा सौंप चुके हैं. यूपीए सरकार से अब टीएमसी का कोई वास्ता नहीं ये औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति को बताया जा चुका है. कांग्रेस आश्वस्त है कि ममता के बगैर भी सरकार गिरेगी नहीं. मुलायम सिंह यादव के मिले जुले संकेतों पर कांग्रेस को भरोसा हो चला है.