देश की संसद साठ साल की हो गई. इस मौके पर तमाम सांसदों ने सदन में संसद के सफर पर चर्चा की. लालू भी बोले, लेकिन संसद के सफर पर कम और जनआंदोलनों पर ज्यादा बोले. अन्ना और रामदेव की कोशिशों को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश करार दे दिया. इस पर अन्ना ने फिर दोहराया कि संसद में दागी, देश के लिए खतरा हैं.