उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक गांव माढ़ा हबीबपुर. यहां दस साल की एक लड़की राधा वैसे तो एक आम लड़की है, लेकिन 13 दिन तक उसे खाना-पीना कुछ नहीं दिया गया. 13 दिन की यह तपस्या करवाई गई बारिश के लिए. 13 दिन बाद बारिश हुई तो अंधविश्वास को और पंख लग गए.