राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश जावड़ेकर ने टाट्रा ट्रकों की खरीद में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी को इस घोटाले के बारे में वर्ष 2009 में ही लिखित शिकायत कर दी गई थी. उन्होंने सरकार पर इस घोटाले को दबाने का आरोप लगाते हुए एंटनी के इस्तीफे की मांग की.