टाट्रा ट्रक मामले में वेक्ट्रा कंपनी के मालिक रवि ऋषि पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. सीबीआई ने रवि ऋषि को पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा है. सीबीआई को आशंका है कि रवि ऋषि देश छोड़ कर जा सकते हैं, लिहाजा उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. सीबीआई पासपोर्ट जब्त नहीं कर सकती कयोंकि रवि ऋषि के पास इंग्लैंड का पासपोर्ट है.