यूपी के कांशीराम जिले में एक टीचर पर लगा है संगीन इल्जाम. आठवीं में पढ़ने वाले धंर्मेंद के घऱवालों का आरोप है कि स्कूल मे एक सवाल का जवाब ना देने पर उसके टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसने धर्मेंद्र को बेतहाशा पीटना शुरु कर दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई.