टीम अन्ना ने मनमोहन और उनकी टीम के खिलाफ खुलकर जंग का एलान कर दिया है. पहली बार पीएम के खिलाफ आरोपों का सरेआम ऐलान किया और उनके साथ 14 दूसरे वरिष्ठ मंत्रियों को भी इल्जामों की फेहरिस्त में शामिल किया. टीम अन्ना ने चुनौती भी दी है कि अगर 24 जुलाई तक इन आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो आंदोलन करेंगे.