कोयला घोटाले पर पीएम की चुनौती का टीम अन्ना और उनके समर्थकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. कैग रिपोर्ट के हवाले से पीएम पर आरोप लगे हैं कि उनके पास जब कोयला मंत्रालय था तो उसमें घोटाला हुआ. इसपर पीएम ने कहा कि आरोप साबित हों तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. इसपर टीम अन्ना के केजरीवाल ने उनसे चार सवाल किए हैं. दूसरी ओर सरकार ने आरोपों पर किसी भी तरह की जांच से इनकार कर दिया है.