आंदोलन के मैदान से सियासी मैदान में कूदेंगे अन्ना हजारे. जी हां, सरकार को अब जंतर-मंतर की बजाय संसद में ललकारेगी टीम अन्ना. इसी वादे के साथ अन्ना हजारे ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन तोड़ने का एलान कर दिया. हालांकि, अनशन तुड़वाने के लिए सरकार ने ना तो अपनी ओर से कोई पहल की ना ही कोई भरोसा दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अन्ना की क्रांति अधूरी रह गई.