अन्ना ने आज दिया है सरकार को चार दिन का आखिरी अल्टीमेटम. 4 दिन का वक्त दिया है कि सरकार उनकी मांगे मान लें वरना टीम अन्ना के साथ अन्ना भी अनशन पर बैठेंगे. टीम अन्ना ने मांग की है कि जिन 15 मंत्रियों के खिलाफ वो भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आ रहे हैं उनके खिलाफ स्वतंत्र जांच दल बना कर जांच करायी जाए. इसके अलावा टीम अन्ना ने ये भी मांग की कि जिन पार्टी अध्यक्षों के खिलाफ सीबीआई में मामले चल रहे हैं वो भी स्वतंत्र जांच एजेंसी को दिए जाएं.