आंदोलन और अनशन की पिच पर बड़ी पारी खेलने वाले अन्ना हजारे अब राजनीति की क्रीज पर अपने कदम जमाने के लिए बढ़ चले हैं. अन्ना खुद तो चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अपने उम्मीदवारों के लिए देश भर में अलख जगाएंगे. अब सवाल ये है कि क्या अन्ना को वोट मिलेगा? चुनावी राजनीति में वो कामयाब रहेंगे?