टीम अन्ना ने किया है सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला. टीम ने प्रधानमंत्री को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ 15 मंत्रियों के खिलाफ लगाए हैं आरोप. टीम अन्ना की इस चार्जशीट में प्रधानमंत्री का भी नाम है. टीम ने पीएम से सभी आरोपों की जांच करवाने की मांग की है. टीम ने कहा है कि अगर उनके लगाए हुए आरोप गलत साबित हुए, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो. टीम अन्ना ने सभी आरोपों की जांच 6 जजों की एक टीम से कराने की मांग की है. टीम ने सरकार को चुनौती दी है कि वो चाहे तो टीम अन्ना पर लग रहे आरोपों की जांच करवा ले.