लखीमपुर खीरी के निघासन थाने में लटकी मिली सोनम नाम की लड़की की लाश के मामले में अब कब्र से निकलेगी सच्चाई. लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के एसडीएम की निगरानी में कब्र से लड़की की लाश निकाली गई. इस मौके पर लखीमपुर खीरी के पलिया और गोला इलाके के एसडीएम भी मौजूद थे. अब सोनम की लाश का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा.