बेहद अफसोसनाक लेकिन सच लड़कियों पर जुल्म की खबरें देश के दूसरे हिस्सों से भी आई हैं. फतेहपुर में रेप का विरोध करने पर हाथ-पांव काट दिए गए जबकि जयपुर में शादी से इंकार करने पर युवती पर तेजाब फेंक दिया गया.