आतंकवादियों ने इस बार एक बड़ी साजिश रची है. साजिश है यूपी में होने वाली रैलियों और राजनीतिक दौरों पर हमले की. इस बार की साजिश में राजनेताओं पर हमले का प्लान है. ये खुलासा हुआ है पिछले दिनों कश्मीर और मध्य प्रदेश से पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के दौरान. साजिश रची है लश्कर-ए-तैयबा ने. वो सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन की मदद से हमले की ताक में है. खुफिया जानकारी के आधार पर NSG और SPG के साथ IB ने एक अहम बैठक बुलाई है.