आतंक का बॉडी बम आतंकवादियों की एक ऐसी विनाश लीला जिसने मौजूदा सारे सुरक्षा उपायों को पलीता लगा दिया है. सारी सुरक्षा एजेंसियां दिन रात इस नए आतंकी अविष्कार का तोड़ खोजने में जुटी हैं पर कुछ नहीं सूझ रहा है. विडंबना यह है कि जबतक आतंक की इस नयी खोज को अंजाम के स्तर पर पकड़ा नहीं जाता तबतक इसका तोड़ भी नहीं मिलेगा.